वृक्ष हमारे जीवन के अनमोल अंग है प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम एक वृक्ष जरूर लगाना चाहिए - अनिल कुमार यादव, जिला कमांडेंट, होमगार्ड विभाग

वृक्षारोपण करते हुए मठाधीश्वर श्री कौशलेंद्र गिरी साथ में जिला कमांडेंट अनिल कुमार यादव व अन्य पदाधिकारी गण बलिया। होमगार्ड विभाग के जिला कमांडेंट अनिल कुमार यादव के नेतृत्व में पर्यावरण एवं जल संरक्षण अभियान के अंतर्गत रसड़ा में वृक्षारोपण किया जिसमें मुख्य अतिथि श्रीनाथ मठ के मठाधीश्वर श्री कौशलेंद्र गिरी जी ने होमगार्ड विभाग के कर्मचारियों पदाधिकारियों के साथ 100 वृक्ष रोपित किया। इस दौरान मठाधीश्वर वृक्षों के रख-रखाव व बचाव को लेकर उपस्थित लोगों से अपील किया। जिला कमांडेंट अनिल कुमार यादव ने कहा कि वृक्ष हमारे जीवन के अनमोल अंग है प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम एक वृक्ष जरूर लगाना चाहिए जिससे कि पर्यावरण का संतुलन बना रहे।इस मौके पर सुनील कुमार सिंह( Atodc), अशोक कुमार शर्मा( पीसीपी), जगदंबा सिंह(बीओ), संजय कुमार वर्मा(कंपनी कमांडर), दुर्ग विजय सिंह( रनर), रामेश्वर सिंह( रनर), सुशील कुमार ( रनर) एवं क्षेत्र की गणमान्य जनता मौजूद रहे