बलिया : जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय में अतिथि/संविदा प्रवक्ताओं हेतु वाक-इन-इन्टरव्यू की तिथि में संशोधन

 





बलिया। जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के कुलसचिव एसo एलo पाल ने बताया कि परिसर में परास्नातक स्तर पर संचालित - एम०ए० मध्यकालीन एवं आधुनिक इतिहास ( नियमित पदों के सापेक्ष) तथा एम०ए०- भूगोल एम०एस-सी०- गणित एम०एस-सी०- भौतिक विज्ञान, एम०एस-सी० (कृषि)- हार्टीकल्चर एवं एम०एस-सी० (कृषि) एग्रोनामी (वित्तविहीन पाठ्यक्रम) और स्ववित्तपोषित योजनान्तर्गत स्नातक स्तर पर संचालित बी०एस-सी० (कृषि) एवं परास्नातकस्तर पर एम०ए०- संगीत ( Master of Performing Art in Vocal Music) तथा एक वर्षीय पी०जी० डिप्लोमा पाठ्यक्रमों (पी०जी०डी०सी०ए०, पी०जी० डिप्लोमा इन योग एण्ड नेचुरोपैथी, पी०जी० डिप्लोमा इन टूरिज्म एण्ड हास्पिटैलिटी मैनेजमेन्ट, पी०जी० डिप्लोमा इन जर्नलिज्म एण्ड मास कम्यूनिकेशन) में शैक्षिक सत्र 2022- 23 से पठन-पाठन हेतु रिक्त शैक्षिक पदों पर विधिवत चयन समिति के माध्यम से अग्रेतर आदेशों तक की अवधि के लिए नियत मानदेय / पारिश्रमिक पर के परिनियमावली / यू०जी०सी० द्वारा निर्धारित अर्हतानुसार इच्छुक अभ्यर्थी वाक-इन-इन्टरव्यू लिए निम्नांकित कार्यक्रमानुसार विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में उपस्थित हो सकते हैं।
वाक-इन-इन्टरव्यू के समय अभ्यर्थियों को समस्त शैक्षिक एवं अनुभव सम्बन्धी अभिलेखों की स्वप्रमाणित प्रतियों के साथ मूल अभिलेख भी लाना अनिवार्य होगा। साक्षात्कार में उपस्थित होने के लिए कोई यात्रा भत्ता देय नहीं होगा। विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है। अब साक्षात्कार 23 सितम्बर से 26 सितंबर 2022 तक निर्धारित किया गया है। पूर्व में साक्षात्कार 20सितम्बर से 27 सितंबर तक होना था।

Comments

Popular posts from this blog

बलिया एन ई रेलवे मेन्स कॉंग्रेस, फ्रंट अगेंस्ट एनपीएस इन रेलवे के संयुक्त तत्वाधान में पुरानी पेंशन कर्मचारी संवाद कार्यक्रम और कार्यकर्ता सम्मान समारोह का आयोजन

बलिया: हज़रत ख्वाजा सूफी मोहम्मद फसाहत हसन शाह र.अ.के चादर शरीफ का शहर में ज़ियारत,सूफियों ने इंसानियत और मोहब्बत का पैगाम दिया

महर्षि वाल्मीकि विद्या मंदिर विद्यालय ऐतिहासिक शिक्षण संस्थान, बच्चे 8 मार्च तक भर सकते है प्रवेश फार्म,9 मार्च को होगी प्रवेश परीक्षा : एस डी सिंह