बलिया : 20 सीटों पर कार-ट्रक ड्राइविंग का होगा प्रशिक्षण

 





ड्राइविंग प्रशिक्षण के लिए 23 सितम्बर तक जमा करें, अपना आवेदन पत्र


बलिया। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बलिया में व्यवसाय- कार-ट्रक ड्राइविंग में 20 सीटों के आधार पर सीधे प्रवेश हेतु 23 सितम्बर तक नोडल संस्थान–बलिया में उपस्थिति होकर आवेदन पत्र जमा किया जाना है। जिसमें निम्न अर्हता आठवी या हाईस्कूल उर्त्तीण, आधार कार्ड, आवेदन शुल्क (Gen./OBC- 250 (दो सौ पचास रू० मात्र) SC/ST-150 (एक सौ पचास रू० मात्र) प्रशिक्षण अवधि 03 माह (फीस 40 प्रति माह) इच्छुक अभ्यर्थी उक्त तिथि तक आवेदन कर सकते है। चयन का आधार पूर्णतः मेरिट आधार पर सीधे प्रवेश होगा एवं राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद, लखनऊ द्वारा जारी दिशा-निर्देश मान्य होंगे। अधिक जानकारी हेतु कार्यालय नोडल संस्थान में उपस्थिति होकर कार्यदेशक- श्री पन्ना लाल गुप्ता, मो0नं0 9450390125 पर समय 10 बजे से सांय 05 बजे तक सम्बन्धित जानकारी प्राप्त कर सकते है।

Comments

Popular posts from this blog

बलिया एन ई रेलवे मेन्स कॉंग्रेस, फ्रंट अगेंस्ट एनपीएस इन रेलवे के संयुक्त तत्वाधान में पुरानी पेंशन कर्मचारी संवाद कार्यक्रम और कार्यकर्ता सम्मान समारोह का आयोजन

बलिया: हज़रत ख्वाजा सूफी मोहम्मद फसाहत हसन शाह र.अ.के चादर शरीफ का शहर में ज़ियारत,सूफियों ने इंसानियत और मोहब्बत का पैगाम दिया

महर्षि वाल्मीकि विद्या मंदिर विद्यालय ऐतिहासिक शिक्षण संस्थान, बच्चे 8 मार्च तक भर सकते है प्रवेश फार्म,9 मार्च को होगी प्रवेश परीक्षा : एस डी सिंह