बलिया : 20 सीटों पर कार-ट्रक ड्राइविंग का होगा प्रशिक्षण
बलिया। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बलिया में व्यवसाय- कार-ट्रक ड्राइविंग में 20 सीटों के आधार पर सीधे प्रवेश हेतु 23 सितम्बर तक नोडल संस्थान–बलिया में उपस्थिति होकर आवेदन पत्र जमा किया जाना है। जिसमें निम्न अर्हता आठवी या हाईस्कूल उर्त्तीण, आधार कार्ड, आवेदन शुल्क (Gen./OBC- 250 (दो सौ पचास रू० मात्र) SC/ST-150 (एक सौ पचास रू० मात्र) प्रशिक्षण अवधि 03 माह (फीस 40 प्रति माह) इच्छुक अभ्यर्थी उक्त तिथि तक आवेदन कर सकते है। चयन का आधार पूर्णतः मेरिट आधार पर सीधे प्रवेश होगा एवं राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद, लखनऊ द्वारा जारी दिशा-निर्देश मान्य होंगे। अधिक जानकारी हेतु कार्यालय नोडल संस्थान में उपस्थिति होकर कार्यदेशक- श्री पन्ना लाल गुप्ता, मो0नं0 9450390125 पर समय 10 बजे से सांय 05 बजे तक सम्बन्धित जानकारी प्राप्त कर सकते है।
Comments
Post a Comment