बलिया : सदर व बैरिया तहसील के 5861 किसानों को कृषि निवेश अनुदान का लाभ

 



बलिया: बाढ़ प्रभावित गांवों के 5861 किसानों को कृषि निवेश अनुदान राशि का लाभ मिलेगा। इसमें वह किसान शामिल है जिनकी 33 प्रतिशत से अधिक फसल नुकसान बाढ़ की वजह से हुआ है। इसमें सदर तहसील के 31 गांवों के 5481 किसान तथा बैरिया तहसील के 4 गांवों के 380 किसान शामिल हैं।

बैरिया तहसील सभागार में एसडीएम बैरिया आत्रेय मिश्र ने दस किसानों को प्रमाण पत्र वितरित कर अनुदान राशि देने के कार्य का शुभारंभ किया। वहीं सदर तहसील सभागार में एसडीएम प्रशांत नायक ने 16 किसानों को अनुदान राशि प्रमाण पत्र दिया। बता दें कि बाढ़ प्रभावित गांवों में सर्वे कराने के निर्देश एसडीएम ने दिए थे। जिन किसानों की फसल में 33 प्रतिशत से अधिक का नुकसान हुआ मिला, उनका आधार कार्ड, बैक पासबुक एवं खतौनी लेकर कृषि निवेश लाभ पाने के लिए राहत आयुक्त के पोर्टल पर अपडेट किया गया। इसके बाद अनुदान राशि देने की कार्यवाही की गई।

Comments

Popular posts from this blog

बलिया एन ई रेलवे मेन्स कॉंग्रेस, फ्रंट अगेंस्ट एनपीएस इन रेलवे के संयुक्त तत्वाधान में पुरानी पेंशन कर्मचारी संवाद कार्यक्रम और कार्यकर्ता सम्मान समारोह का आयोजन

बलिया: हज़रत ख्वाजा सूफी मोहम्मद फसाहत हसन शाह र.अ.के चादर शरीफ का शहर में ज़ियारत,सूफियों ने इंसानियत और मोहब्बत का पैगाम दिया

महर्षि वाल्मीकि विद्या मंदिर विद्यालय ऐतिहासिक शिक्षण संस्थान, बच्चे 8 मार्च तक भर सकते है प्रवेश फार्म,9 मार्च को होगी प्रवेश परीक्षा : एस डी सिंह