बलिया : जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने कलेक्ट्रेट सभागार में सब्जी व्यापारियों के साथ की बैठक








बलिया। जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने कलेक्ट्रेट सभागार में सब्जी व्यापारियों के साथ बैठक की। बैठक का उद्देश्य सब्जी व्यापारियों और किसानों की आय बढ़ाना था। 
सब्जी व्यापारियों ने जिलाधिकारी को बताया कि उनके यहां के किसान हर तरह की सब्जी उगाने में सक्षम है क्योंकि यहां की मिट्टी बहुत ही उर्वरा है। उन्होंने बताया कि पहले वे लोग अपना सब्जी बनारस जैसे जनपदों में भी भेजा करते थे लेकिन परिवहन की असुविधा होने के कारण उन्हें अपना माल दूसरे जनपदों में भेजने में समस्या आती है। इस संबंध में जिलाधिकारी ने उन्हें आश्वासन दिया कि उनके लिए परिवहन की व्यवस्था करा दी जाएगी साथ ही परिवहन विभाग के अधिकारी उनसे संपर्क करके इस समस्या को दूर करने का प्रयास करेंगे । जिलाधिकारी ने ग्राम उद्योग अधिकारी और कृषि उपनिदेशक को निर्देश दिया कि समय-समय पर व्यापारियों और किसानों की बैठक करते रहें जिससे कि उनकी समस्याएं सुनी जा सके और उनका निस्तारण समय से हो सके।

जिलाधिकारी ने कहा कि पूर्वांचल माननीय प्रधानमंत्री और माननीय मुख्यमंत्री जी का क्षेत्र होने के कारण इस क्षेत्र में विकास की अपार संभावना है। पूर्वांचल की सब्जियां ना केवल प्रदेश में बल्कि पानी के जहाज के माध्यम से अरब देशों में भी भेजी जाती है। उन्होंने कहा कि बनारस में मिर्जापुर, भदोही, चंदौली और गाजीपुर जैसे जनपदों की सब्जियां आती है। हमें भी बनारस के व्यापारियों से संपर्क करके अपनी सब्जियां वहां भेजनी चाहिए। बनारस में सब्जियों की पैकेजिंग की अच्छी व्यवस्था है। व्यापारियों ने कहा कि तीखमपुर मंडी की तरह उन्हें एक और भी मंडी की आवश्यकता है जिससे वे आसानी से अपना माल बेच सकें। कुछ व्यापारियों ने बताया कि हमारे यहां से सब्जियां अन्य जनपदों में रेलगाड़ी के माध्यम से भी भेजी जाती हैं। व्यापारियों ने मांग की कि यदि कृषि विभाग उन्हें जमीन उपलब्ध करा दें तो वहां मंडी बन सकती है।

जिलाधिकारी ने बताया कि बलिया सब्जी का कटोरा है। यहां के व्यापारियों को यदि सुविधा मिले तो वह हर प्रकार की सब्जी उगाने में सक्षम है इससे व्यापारियों और किसानों दोनों को लाभ होगा। जिलाधिकारी ने व्यापारियों से जानकारी ली और व्यापार को कैसे बढ़ाया जाए इस संबंध में भी चर्चा की। व्यापारियों ने कहा कि यदि जिलाधिकारी महोदय उनके लिए ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था करवा दें तो उनके माल अन्य जनपदों में भी जाने लगेंगे। जिलाधिकारी ने व्यापारियों से कहा कि आप सभी लोग निजी निवेश और सरकार की योजनाओं का लाभ लेकर अपनी आय बढ़ा सकते हैं।

कृषि उपनिदेशक अधिकारी इंद्राज ने व्यापारियों से कहा कि आप लोग किसी सब्जी विशेष का उत्पादन करने पर जोर दें जिसकी मांग अन्य जनपदों में भी हो। यदि आप इसको ध्यान में रखकर कार्य करेंगे तो किसानों को अवश्य लाभ होगा।

जिलाधिकारी ने कहा कि ठंड का मौसम आने वाला है ऐसे समय में मुख्य सब्जी के रूप में मटर और गोभी की बुवाई की जा सकती है जिसकी भारी मात्रा में मांग होती है। अन्य जनपद के व्यापारियों से भी संपर्क कर लें जिससे कि इसका अच्छा दाम मिल सके। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी प्रवीण वर्मा, कृषि विभाग के अधिकारी, ग्रामों उद्योग विभाग के लोग और सब्जी व्यापारी उपस्थित थे।
---------------------------

मदरसा मिनी आईटीआई परीक्षा हेतु समय सारणी जारी


बलिया। दिव्य दुर्गेश सिन्हा, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने बताया है कि मदरसा मिनी आई०टी०आई० वर्ष 2020 की परीक्षाएं दिनांक 28.09.2022 को प्रथम पाली प्रातः 09.00 बजे से मध्यान्ह 12.00 बजे व द्वितीय पाली अपरान्ह 02.00 बजे से 05.00 बजे व दिनांक 29.09.2022 की प्रथम पाली प्रातः 09:00 बजे से मध्यान्ह 12.00 बजे व द्वितीय पाली अपरान्ह 02.00 बजे से 05.00 बजे के मध्य दो पालियों में सम्पन्न होगी।
--------------------


22 सितम्बर को आंगनबाड़ी केन्द्रों पर होगा स्वस्थ बालक बालिका स्पर्धा का आयोजन


बलिया। सुपोषण की परिकल्पना को साकार करने हेतु राष्ट्रीय पोषण माह सितम्बर 2022 अर्न्तगत स्वस्थ बालक-बालिका प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 22 सितम्बर 2022 को आंगनबाड़ी केन्द्रों पर किया जायेगा। जिसके दौरान बालक बालिकाओं के स्वास्थ्य की परीक्षा होगी। परीक्षा में पोषण, साफ सफाई और स्वस्थ के मानक पर बच्चों को परखा जायेगा। सेहत की परीक्षा में मानक के अनुरूप परिणाम प्राप्त करने वाले आंगनबाडी केन्द्र के तीन सेहतमंद बच्चों को ग्राम पंचायत स्तर पर प्रमाण-पत्र व खिलौने देकर 02 अक्टूबर को गाँधी जयन्ती के अवसर पर पुरुकृत किया जायेगा।इस प्रतियोगिता का उद्देश्य अभिभावकों का मनोबल बढ़ाने के साथ ही बच्चों के पोषण स्तर में सुधार व इसके प्रति जागरूकता लाना है। इस प्रतियोगिता के 6 मानक के तहत 50 अंक निर्धारित है। अधिक अंक पाने वाले तीन बच्चों को पुरूस्कृत किया जाएगा।

श्री के० एम० पाण्डेय, जिला कार्यक्रम अधिकारी बलिया द्वारा उक्त आयोजन के संबंध बताया गया कि यह प्रतियोगिता एक गतिविधि है जो जनपद बलिया के आंगनबाड़ी केन्द्र पर आयोजित होगा आयोजित गतिविधियों को पोषण ट्रैकर पर फीड भी किया जाएगा। प्रतियोगिता में मासिक वृद्धि निगरानी व डीवर्निंग के 5-5 अंक व व्यक्तिगत स्वच्छता साफ हाथ, नाखून काटना के दस अंक होंगे। पोषण श्रेणी इकाई लम्बाई- उँचाई के सापेक्ष वजन जो लगातार समान्य श्रेणी में आए हो को दस अंक मिलेगें। वहीं छह माह से तीन वर्ष तक अनुपूरक पोषाहार के नियमित सेवन, तीन से पांच वर्ष के बच्चों को प्राप्त होने वाले अनुपुरक पुष्टाहार का नियमित सेवन और केन्द्र पर उपस्थिति के दस अंक तथा आयु आधारित टीकाकरण के दस अंक होगें। इस प्रकार कुल 50 अंकों में सर्वाधिक अंक पाने वाले बच्चों को उनके माता-पिता की उपस्थिति में आगनबाड़ी केन्द्र पर दो अक्टूबर को प्रमाण पत्र या खिलौने देकर उन्हें पुरूस्कृत किया जायेगा। प्रतियोगिता में स्वास्थ्य विभाग, ग्राम पंचायत व अन्य कन्वर्जेन्स विभाग की भी सहभागिता होगी।

Comments

Popular posts from this blog

बलिया एन ई रेलवे मेन्स कॉंग्रेस, फ्रंट अगेंस्ट एनपीएस इन रेलवे के संयुक्त तत्वाधान में पुरानी पेंशन कर्मचारी संवाद कार्यक्रम और कार्यकर्ता सम्मान समारोह का आयोजन

बलिया: हज़रत ख्वाजा सूफी मोहम्मद फसाहत हसन शाह र.अ.के चादर शरीफ का शहर में ज़ियारत,सूफियों ने इंसानियत और मोहब्बत का पैगाम दिया

महर्षि वाल्मीकि विद्या मंदिर विद्यालय ऐतिहासिक शिक्षण संस्थान, बच्चे 8 मार्च तक भर सकते है प्रवेश फार्म,9 मार्च को होगी प्रवेश परीक्षा : एस डी सिंह