बलिया: सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत जिला चिकित्सालय में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ। इस शिविर का उद्घाटन परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह व राज्यसभा सांसद नीरज शेखर ने किया।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष जय प्रकाश साहू, सीएमओ डा जयंत कुमार, सीएमएस डा वीके सिंह, एसीएमओ डा वीरेंद्र कुमार, डा शशि प्रकाश, डा संतोष चौधरी, डीपीएम डा आरबी यादव आदि उपस्थित थे।
बलिया: पुरानी पेंशन बहाली को लेकर रेल कर्मचारियों का जोरदार धरना प्रदर्शन बलिया। आज बलिया रेलवे स्टेशन पर बलिया एन ई रेलवे मेन्स कॉंग्रेस, फ्रंट अगेंस्ट एनपीएस इन रेलवे के संयुक्त तत्वाधान में पुरानी पेंशन कर्मचारी संवाद कार्यक्रम और कार्यकर्ता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों की संख्या में रेल कर्मचारी और कर्मचारी नेता शामिल हुए ,कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और एन ई रेलवे मेन्स कॉंग्रेस के केंद्रीय अध्यक्ष अखिलेश पाण्डेय ने कहा कि एन ई रेलवे मेंस कांग्रेस के मान्यता मे आते ही सबसे पहले रेल कर्मचरियों के शोषण पर रोक लगाई जाएगी इसके लिए हम दृढ़ संकल्पित है ,श्री पांडेय ने कर्मचारी हित में भारत सरकार से पुरानी पेंशन को पुनः बहाल करने की मांग किया वही मंडल मंत्री श्री राकेश पाल ने सभा में रेल कर्मियों से अनुरोध किया कि पुरानी पेंशन की लड़ाई को मजबूत बनाने हेतु एवं निजीकरण के विरुद्ध दिनाँक 4, 5 एवं 6 दिसम्बर 2024 को होने वाली रेलवे ट्रेड यूनियन चुनाव में पूर्वोत्तर रेलवे में एन. ई. रेलवे मेन्स कॉंग्रेस को वोट देकर विजय दिलाए।युवा प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष व ट्रैक ...
बलिया: खानकाह मोहम्मदी निधरिया की जानिब से दादा मियां हज़रत ख्वाजा सूफी मोहम्मद फसाहत हसन शाह र.अ.के 24वें उर्से पाक की तैयारियों के तहत चादर शरीफ को बड़े अदब और अकीदत के साथ शहर में ज़ियारत कराया गया। यह उर्स 29 से 31 दिसंबर जिला रामपुर भसुरीशरीफ मे आयोजित किया जाएगा। चादर शरीफ का यह जुलूस खानकाह के पीरो मुर्शिद, हज़रत ख्वाजा सूफी मोहम्मद अली शाह की सरपरस्ती में निकाला गया,चादर शरीफ का यह जुलूस खानकाह मोहम्मदी निधरिया से शुरू होकर उमरगंज, बहेरी, बिशुनीपुर बस स्टैंड और गरवार रोड तक पहुंचा। इस पवित्र यात्रा का उद्देश्य सूफीवाद के पैगाम को फैलाना था, जिसमें भाईचारे, मोहब्बत और इंसानियत को बढ़ावा देने की बात कही गई।इस मौके पर सूफी हजरात ने कहा, "सूफीवाद का असल मकसद हर दिल में मोहब्बत और हर इंसान को बराबरी का हक देना है।सूफी डॉ. आफ़ताब ने कहा इंसानियत ही सबसे बड़ा धर्म है, और इसका आधार सिर्फ मोहब्बत होनी चाहिए तो दूसरी तरफ सूफ़ी एजाज़ ने कहा, "सूफी संतों का पैगाम सदियों से अमन, मोहब्बत और भाईचारे का रहा है,आज हम उसी रौशनी को फैला रहे हैं ताकि समाज में नफरत और दूरी की दीवारें गिराई जा सके...
बलिया। यूपी के बलिया में मिश्रा कालोनी काजीपुरा स्थित महर्षि वाल्मीकि विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में नए सत्र में बच्चो के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। विद्यालय के प्रधानाचार्य एस.डी सिंह ने बताया विद्यालय में दाखिले के लिए बच्चे व अभिभावक विद्यालय परिसर से 08-03-025 तक प्रवेश फार्म लेकर फार्म भर सकते है जिसके उपरांत 09-03-025 को प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई है जिसमे फार्म भरने वाले बच्चे ही प्रतिभाग कर पाएंगें । श्री सिंह ने बताया की विद्यालय में बच्चों के लिए संगीत, योग और फिजिकल एक्टिविटी की सुविधाएं उपलब्ध हैं, जो बच्चों को मानसिक, बौद्धिक और शारीरिक रूप से मजबूत बनाने में मदद करती हैं साथ ही बच्चे के सर्वांगीण विकास में अग्रणी भूमिका निभाती है ,श्री सिंह ने कहा कि हमारे विद्यालय के दूर सुदूर के बच्चों की सहूलियत के लिए वाहन की सुविधा भी उपलब्ध है, जिससे उन्हें आने-जाने में सहूलियत मिलती है। श्री सिंह ने कहा कि विद्यालय नर्सरी से लेकर 12 वीं तक विद्यालय दो शिफ्ट में संचालित होता है । विद्यालय में इस समय 2000 बच्चे और 60 शिक्षक है जो बच्चो को अनुशासन के साथ शिक्षा दे...
Comments
Post a Comment