Posts

Showing posts from December, 2022

कराटे कलर बेल्ट टेस्ट वाले खिलाड़ियों को बेल्ट एवं प्रमाण पत्र देकर किया गया सम्मानित

Image
एस. के.नेशनल कान्वेंट स्कूल महेन्द में एक कार्यक्रम के दौरान कराटे कलर बेल्ट टेस्ट वाले खिलाड़ियों को  बेल्ट एवं प्रमाण पत्र देकर  सम्मानित किया गया।  इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर सुमित कुमार वर्मा ( फिजिक्स हेड ऑफ़ डिपार्टमेंट) तथा विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर धीरेन्द्र कुमार( केमिस्ट्री हेड ऑफ़ डिपार्टमेंट) के द्वारा प्रमाण पत्र देकर बच्चों को प्रोत्साहित किया गया।  प्रोफेसर वर्मा ने कराटे कोच वारिस की तारीफ किया उन्होंने कहा कि आज के परिवेश में खेल के प्रति बच्चों को जागरूक करना बेहद जरूरी है जिससे कि बच्चों का मानसिक विकास हो सके। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने सभी अतिथियों को स्वागत अभिनन्दन करते हुए उनका आभार व्यक्त किया एवं बच्चों को प्रशिक्षण दे रहे कोच वारिस अली का भी आभार व्यक्त किया। इस दौरान कराटे कोच वारिस अली व अन्य शिक्षक शिक्षिकायें आदि मौजूद रहे।
  गुमशुदा की तलाश सुखपुरा निवासी  नाम: योगेंद्र राजभर पिता का नाम: छोटेलाल राजभर उम्र:28 चेहरे का रंग: गोरा जो दिनांक 29/12/2022 से ग्राम:सुखपुरा पोस्ट: सुखपुरा थाना: सुखपुरा जिला बलिया से लापता है काला कोर्ट तथा नीचे हल्का सफेद नीला जीन्स पहने हुए है यह जिस किसी को भी कही भी दिखाई दे दिए गए पते पर पहुंचाने का कष्ट करें मो:7490865483,9454403009

बड़ी खबर : हाईकोर्ट का यूपी निकाय चुनाव को लेकर बड़ा फैसला, ओबीसी आरक्षण रद्द, चुनाव को तत्काल......

Image
  उत्तर प्रदेश में होने वाले नगर निकाय चुनाव को लेकर इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच का अहम फैसला आ गया है. हाई कोर्ट ने बिना ओबीसी आरक्षण के नगर निकाय चुनाव कराने का फैसला सुनाया है. कोर्ट ने कहा कि जब तक ट्रिपल टेस्ट न हो, तब तक ओबीसी आरक्षण नहीं होगा, सरकार बिना ओबीसी आरक्षण के चुनाव करवाए.

फ्री राशन को लेकर केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान

Image
  अगले एक साल तक मिलता रहेगा फ्री राशन केंद्रीय कैबिनेट ने गरीबों को मुफ्त अनाज दिए जाने को लेकर बड़ा फैसला लिया. केंद्रीय खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री पीयूष गोयल ने बताया कि सरकार ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत देश के 80 करोड़ लोगों को मिलने वाले मुफ्त राशन को एक साल के लिए आगे बढ़ा दिया है. इससे केंद्र सरकार को 2 लाख करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा. केंद्रीय मंत्री ने बताया कि राशन के लिए गरीबों को एक भी रुपये नहीं देना होगा. इस योजना पर सरकार हर साल 2 लाख करोड़ रुपये खर्च कर रही है. उन्होंने कहा कि सरकार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा एक्ट के तहत चावल, गेहूं और मोटा अनाज क्रमश: 3,2,1 रुपये प्रति किलो की दर से देती है. सरकार ने फैसला लिया है कि दिसंबर 2023 तक यह पूरी तरह से मुफ्त मिलेगा. साभार-आजतक 

बलिया : शासन से हुई बड़ी चूक! नगर पंचायत रतसड़कला का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहीं थी सिकंदरपुर नगर पंचायत की अधिशासी अधिकारी सीमा राय, शासन ने नगर पंचायत रतसड़कला को खाली दिखाकर पहले से न.पं. सहतवार का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे न.पं. रेवती के अधिशासी अधिकारी मृदुल कुमार सिंह को रतसड़कला का दिया अतिरिक्त प्रभार चर्चा का विषय

Image
  अधिशासी अधिकारी सीमा राय और मृदुल कुमार सिंह बलिया। यूपी की योगी सरकार प्रदेश में सुशासन के लिए नित्य आए दिन तरह-तरह के बदलाव पर बल दे रही है,सरकार प्रदेश को भयमुक्त एवं भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के दावे भी कर रही है, लेकिन सरकार के इन दावों पर बलिया जिले के नगर पंचायत रतसड़कला का अतिरिक्त प्रभार मृदुल सिंह को देने की की घटना अपने आप में प्रश्नचिन्ह खड़ा करती है और इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है।   नगर पंचायत रतसड़कला का अतिरिक्त प्रभार संभाल रही थी अधिशासी अधिकारी सीमा राय  जबकि नगर पंचायत को शासन ने दिखाया रिक्त शासन में मजबूत पकड़ के लिए जाने जाते हैं अधिशासी अधिकारी मृदुल कुमार सिंह    जानकारी के लिए आपको बताते चलें कि नगर पंचायत रतसड़कला का अतिरिक्त प्रभार नगर पंचायत सिकंदरपुर की अधिशासी अधिकारी सीमा राय संभाल रही थी जबकि शासन में मजबूत पकड़ रखने वाले नगर पंचायत पंचायत रेवती के अधिशासी अधिकारी मृदुल कुमार सिंह को नगर पंचायत सहतवार का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था। पिछले दिनों शासन द्वारा रतसड़कला नगर पंचायत को रिक्त दिखाकर मृदुल सिंह को नगर पंचायत रतसड़कला ...

बड़ी खबर : जहरीली शराब पीने से 30 लोगों की मौत।

Image
  बिहार के छपरा में जहरीली शराब से अब तक 30 लोगों की मौत हो चुकी है और मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई गई है. छपरा सदर अस्पताल में बुधवार रात 11 बजे के आसपास इलाज के दौरान एक और व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि कई लोगों के आंखों की रोशनी जाने की खबरें भी सामने आ रही हैं.

बलिया : राष्ट्रीय बागवानी अनुसंधान एवं विकास प्रतिष्ठान देवरिया के तत्वधान में राष्ट्रीय बागवानी मिशन के अंतर्गत दिनांक 14 दिसंबर 2022 से 17 दिसंबर 2022 तक चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ ।

Image
  बलिया।राष्ट्रीय बागवानी मिशन के अंतर्गत प्याज और लहसुन की खेती पर प्रशिक्षण का शुभारंभ कृषि विज्ञान केन्द्र सुहाग बलिया पर राष्ट्रीय बागवानी अनुसंधान एवं विकास प्रतिष्ठान देवरिया के तत्वधान में राष्ट्रीय बागवानी मिशन के अंतर्गत दिनांक 14 दिसंबर 2022 से 17 दिसंबर 2022 तक चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए जिला उद्यान अधिकारी शीतल प्रसाद वर्मा ने किसानों को प्याज और लहसुन के पोषण एवं औषधीय महत्व के बारे में चर्चा करते हुए बताया कि यह एक नकदी फसल है, जिसमें किसानों को खेती प्राची आय प्राप्त कर सकते हैं, कार्यक्रम के दौरान कृषि विज्ञान केंद्र बलिया के प्रभारी अधिकारी डॉ सुरेंद्र नाथ ने किसानों को कृषि विज्ञान केंद्र गतिविधियों के बारे में बताते हुए प्रशिक्षण के महत्व पर चर्चा किया, कार्यक्रम के राष्ट्रीय बागवानी अनुसंधान प्रतिष्ठान के सहायक निदेशक मदन मोहन द्विवेदी ने प्याज के उत्पादन तकनीक बारे में चर्चा की, तकनीकी अधिकारी विनोद कुमार सिंह ने किसानों को राष्ट्रीय बागवानी अनुसंधान प्रतिष्ठान के गतिविधियों के बारे में अवगत कराया, कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक श्री म...

बलिया :जिला प्रशासन एवं यूनिसेफ की तकनीकी सहयोग से हिंसा के विरुद्ध किशोरियों को सशक्त बनाने हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण

Image
  बलिया।जिला प्रशासन एवं यूनिसेफ की तकनीकी सहयोग से अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के अवसर पर एक्शन एड द्वारा संचालित नई पहल परियोजना के अंतर्गत  महिला हिंसा के विरुद्ध लैंगिक संवेदीकरण पर एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन  ब्लॉक- गढ़वाल के ग्राम पंचायत नारायण पाली पंचायत भवन पर किया गया जिसमें 155 किशोरिया, 32 अभिभावक 05 आशाबहू एवं 06 आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, लगभग 215 लोग उपस्थित रहे। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षण के दौरान मोहम्मद एजाज ब्लॉक समन्वयक एक्शन एड नई पहल द्वारा किशोरियों को उनके संवैधानिक मौलिक अधिकार एवं कर्तव्यो के बारे में विस्तार पूर्वक बताया साथ ही अधिकारों के हनन से संबंधित कानूनों पर चर्चा किया गया, स्वास्थ्य विभाग से डॉक्टर आफताब आलम एवं डॉक्टर जिया उल हुदा के द्वारा सभी किशोरियों एवं अभिभावकों को महामारी बीमारियों से बचाव एवं रोकथाम के बारे में जानकारी देते हुए उनके व्यक्तिगत साफ-सफाई के बारे में चर्चा की, पुलिस विभाग से कांस्टेबल अनीता जी, आरती जी,एवं सब इंस्पेक्टर श्री अरुण कुमार यादव, बाल कल्याण अधिकारी पुलिस के द्वारा हिंसा के विरुद्ध किशोरियों एवं ...

रेलवे : में ट्रेनें इस हफ्ते रहेगी रद्द, इन ट्रेनों के रूट में होगा बदलाव।

Image
  भारतीय रेलवे से हर रोज बड़ी संख्या में लोग यात्रा करते हैं. ऐसे में यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे लगातार विकास कार्य और रीमॉडलिंग के काम करता रहता है. अब इसी कड़ी में उत्तर रेलवे के दिल्ली क्षेत्र के पटेलनगर स्टेशन के यार्ड रमॉडलिंग कार्य के परिप्रेक्ष्य में प्री-नॉनइंटरलॉक किए जाने का काम किया जा रहा है, जिसके लिए ब्लॉक दिये जाने के कारण कुछ गाड़ियों का निरस्तीकरण किया गया है. वहीं, कुछ ट्रेनों के मार्ग परिवर्तन किया जा रहा है. अगर आप इस रूट की ट्रेनों में सफर करने वाले हैं तो हम आपको उन ट्रेनों की सूची दे रहे हैं जो कुछ दिनों के लिए प्रभावित रहेंगी. यह ट्रेनें रहेंगी कैंसिल >16, 18 और 20 दिसंबर, 2022 को किशनगंज से चलने वाली गाड़ी संख्या 15715 किशनगंज-अजमेर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.  >19, 20 और 22 दिसंबर, 2022 को अजमेर से चलने वाली गाड़ी संख्या 15716 अजमेर-किशनगंज एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.  इन ट्रेनों का रहेगा रूट डायवर्ट उदयपुर सिटी से 17 दिसंबर 2022 को चलने वाली गाड़ी संख्या 19601 उदयपुर सिटी-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग रेवाड़ी-पटे...

यूपी : हाईकोर्ट ने यूपी नगर निकाय चुनाव की तारीखों के ऐलान पर लगाया रोक , ये है मुख्य वजह

Image
  यूपी में निकाय चुनाव की तारीखों के ऐलान पर हाईकोर्ट ने मंगलवार (13 दिसबंर) तक रोक लगा दी है. इसके साथ ही कोर्ट ने चुनाव में ओबीसी को आरक्षण देने के मुद्दे पर दाखिल की गई याचिका पर सरकार से जवाब मांगा है. हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में जस्टिस डीके उपाध्याय और जस्टिस सौरभ श्रीवास्तव ने ओबीसी को आरक्षण के मुद्दे पर सुनवाई करते हुए सरकार से जवाब मांगा है. कल हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच में ओबीसी को आरक्षण देने के नियमों का पूरा ब्यौरा कल पेश किया जाएगा. इसके बाद मामले की सुनवाई होगी. अटकलें लगाई जा रही थीं कि 2-3 दिनों के भीतर नगर निकाय चुनाव की घोषणा हो सकती है. दरअसल, 17 नगर निगम में मेयर पद के लिए 2 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित की गई हैं. इसमें 2 सीटों में एक सीट महिला के लिए रिजर्व की गई है. वहीं, उत्तर प्रदेश नगर निगम में 4 सीटें पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित की गई हैं. इसमें 2 सीटें महिला के लिए रिजर्व रखी गई हैं. पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित हैं 54 सीटें यूपी में 200 नगर पालिका परिषद की सीटें हैं. इसमें अनुसूचित जाति के लिए 27 सीटें आरक्षित हैं. जबकि पिछड़ा वर्ग के ...

एस के नेशनल कान्वेंट स्कूल महेन्द् में कराटे कलर बेल्ट टेस्ट संपन्न हुआ,कोच वारिश अली की चारों तरफ तारीफ

Image
  द स्पोर्ट्स शोतोकान कराटे फ़ेडरेशन ऑफ़ उत्तर के तत्वाधान में एस.के नेशनल कान्वेंट स्कूल महेंद गाजीपुर में कराटे कलर बेल्ट टेस्ट का आयोजन दिनांक आज (3 दिसम्बर दिन शनिवार,2022) को किया गया।  सभी ने विद्यालय के कोच वारिश अली की जमकर की तारीफ  यह बेल्ट टेस्ट उत्तर प्रदेश के महासचिव शिहान एल बी रावत नेशनल कोच  एवं जज रेफ्री काई के देख रेख में सम्पन्न हुआ। विद्यालय के प्रधानाचार्य एस. के मिश्रा ने  पास हुए बेल्ट टेस्ट में सभी खिलाड़ियों को हार्दिक शुभकामनायें दी साथ ही साथ विद्यालय के कोच सेंसई वारिश अली की भूरी भूरी प्रशंशा की तथा अपने सम्बोधन में कहां की महेन्द जैसे गाँव में हमारे विद्यालय के बालक-बालिकाओं ने कराटे एवं सेल्फ डिफेन्स की प्रशिक्षण ले रही है और अपनी आत्मा सुरक्षा स्वयं करने के लिए तैयार हो रही यें हमारे विद्यालय के लिए बहुत बड़ी बात है गाँव की लड़कियां कराटे सीखकर खुद अपनी आत्मसुरक्षा करने के लिए स्वयं अपने आप पर निर्भर बन रही यें सारा श्रेय हमारे विद्यालय के कोच वारिश अली को जाता है।इस बेल्ट टेस्ट में जो खिलाड़ी उत्तीर्ण हुए हैं उनका नाम इस प्रकार है। ताब...