बलिया : शासन से हुई बड़ी चूक! नगर पंचायत रतसड़कला का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहीं थी सिकंदरपुर नगर पंचायत की अधिशासी अधिकारी सीमा राय, शासन ने नगर पंचायत रतसड़कला को खाली दिखाकर पहले से न.पं. सहतवार का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे न.पं. रेवती के अधिशासी अधिकारी मृदुल कुमार सिंह को रतसड़कला का दिया अतिरिक्त प्रभार चर्चा का विषय
![]() |
अधिशासी अधिकारी सीमा राय और मृदुल कुमार सिंह |
बलिया। यूपी की योगी सरकार प्रदेश में सुशासन के लिए नित्य आए दिन तरह-तरह के बदलाव पर बल दे रही है,सरकार प्रदेश को भयमुक्त एवं भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के दावे भी कर रही है, लेकिन सरकार के इन दावों पर बलिया जिले के नगर पंचायत रतसड़कला का अतिरिक्त प्रभार मृदुल सिंह को देने की की घटना अपने आप में प्रश्नचिन्ह खड़ा करती है और इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है।
नगर पंचायत रतसड़कला का अतिरिक्त प्रभार संभाल रही थी अधिशासी अधिकारी सीमा राय जबकि नगर पंचायत को शासन ने दिखाया रिक्त
शासन में मजबूत पकड़ के लिए जाने जाते हैं अधिशासी अधिकारी मृदुल कुमार सिंह
जानकारी के लिए आपको बताते चलें कि नगर पंचायत रतसड़कला का अतिरिक्त प्रभार नगर पंचायत सिकंदरपुर की अधिशासी अधिकारी सीमा राय संभाल रही थी जबकि शासन में मजबूत पकड़ रखने वाले नगर पंचायत पंचायत रेवती के अधिशासी अधिकारी मृदुल कुमार सिंह को नगर पंचायत सहतवार का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था। पिछले दिनों शासन द्वारा रतसड़कला नगर पंचायत को रिक्त दिखाकर मृदुल सिंह को नगर पंचायत रतसड़कला का अतिरिक्त प्रभार दिया गया। जबकि शासन के लेटर में स्पष्ट है कि नगर पंचायत रतसड़कला का अतिरिक्त प्रभार नगर पंचायत सिकंदरपुर की अधिशासी अधिकारी सीमा राय को दिया गया था।
शासन की कार्यशैली पर गंभीर प्रश्न चिन्ह।
1-शासन ने अपने पहले लेटर में नगर पंचायत ratasar कला का अतिरिक्त प्रभार नगर पंचायत सिकंदरपुर की अधिशासी अधिकारी सीमा राय को क्यों दिया था?
2- आखिर अपने दूसरे लेटर में शासन ने नगर पंचायत रतसड़कला को रिक्त क्यों दिखाया जबकि शासन के पहले लेटर में अतिरिक्त प्रभार सीमा राय को दिया गया था ?
3- शासन ने क्यो पहले से नगर पंचायत सहतवार का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे नगर पंचायत रेवती के अधिशासी अधिकारी मृदुल कुमार सिंह को रतसड़कला का अतिरिक्त प्रभार दिया?
4-नगर पंचायत रेवती के अधिशासी अधिकारी मृदुल कुमार सिंह को दो नगर पंचायतों सहतवार और रतसड़कला का अतिरिक्त प्रभार क्यों?
5-नगर पंचायत रतसड़कला से नगर पंचायत सिकंदरपुर की दूरी लगभग 20 किलोमीटर की है जबकि रतसड़कला से नगर पंचायत रेवती की दूरी लगभग 40 किलोमीटर से अधिक होने के बावजूद शासन ने क्यों रतसड़कला का अतिरिक्त प्रभार रेवती अधिशासी अधिकारी को दीया?
अब देखना यह है कि अपनी साफ-सुथरी छवि के लिए जानी जाने वाली प्रदेश की योगी सरकार इस मामले को किस तरह से संज्ञान लेती है साथ ही तेजतर्रार और ईमानदार छवि के पूर्व आईएएस एवं वर्तमान नगर विकास मंत्री ए.के. शर्मा इस मामले पर क्या एक्शन लेते हैं।
Comments
Post a Comment