कराटे कलर बेल्ट टेस्ट वाले खिलाड़ियों को बेल्ट एवं प्रमाण पत्र देकर किया गया सम्मानित
एस. के.नेशनल कान्वेंट स्कूल महेन्द में एक कार्यक्रम के दौरान कराटे कलर बेल्ट टेस्ट वाले खिलाड़ियों को बेल्ट एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर सुमित कुमार वर्मा ( फिजिक्स हेड ऑफ़ डिपार्टमेंट) तथा विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर धीरेन्द्र कुमार( केमिस्ट्री हेड ऑफ़ डिपार्टमेंट) के द्वारा प्रमाण पत्र देकर बच्चों को प्रोत्साहित किया गया।
प्रोफेसर वर्मा ने कराटे कोच वारिस की तारीफ किया उन्होंने कहा कि आज के परिवेश में खेल के प्रति बच्चों को जागरूक करना बेहद जरूरी है जिससे कि बच्चों का मानसिक विकास हो सके। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने सभी अतिथियों को स्वागत अभिनन्दन करते हुए उनका आभार व्यक्त किया एवं बच्चों को प्रशिक्षण दे रहे कोच वारिस अली का भी आभार व्यक्त किया। इस दौरान कराटे कोच वारिस अली व अन्य शिक्षक शिक्षिकायें आदि मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment