एस के नेशनल कान्वेंट स्कूल महेन्द् में कराटे कलर बेल्ट टेस्ट संपन्न हुआ,कोच वारिश अली की चारों तरफ तारीफ

 





द स्पोर्ट्स शोतोकान कराटे फ़ेडरेशन ऑफ़ उत्तर के तत्वाधान में एस.के नेशनल कान्वेंट स्कूल महेंद गाजीपुर में कराटे कलर बेल्ट टेस्ट का आयोजन दिनांक आज (3 दिसम्बर दिन शनिवार,2022) को किया गया। 

सभी ने विद्यालय के कोच वारिश अली की जमकर की तारीफ




 यह बेल्ट टेस्ट उत्तर प्रदेश के महासचिव शिहान एल बी रावत नेशनल कोच  एवं जज रेफ्री काई के देख रेख में सम्पन्न हुआ। विद्यालय के प्रधानाचार्य एस. के मिश्रा ने  पास हुए बेल्ट टेस्ट में सभी खिलाड़ियों को हार्दिक शुभकामनायें दी साथ ही साथ विद्यालय के कोच सेंसई वारिश अली की भूरी भूरी प्रशंशा की तथा अपने सम्बोधन में कहां की महेन्द जैसे गाँव में हमारे विद्यालय के बालक-बालिकाओं ने कराटे एवं सेल्फ डिफेन्स की प्रशिक्षण ले रही है और अपनी आत्मा सुरक्षा स्वयं करने के लिए तैयार हो रही यें हमारे विद्यालय के लिए बहुत बड़ी बात है गाँव की लड़कियां कराटे सीखकर खुद अपनी आत्मसुरक्षा करने के लिए स्वयं अपने आप पर निर्भर बन रही यें सारा श्रेय हमारे विद्यालय के कोच वारिश अली को जाता है।इस बेल्ट टेस्ट में जो खिलाड़ी उत्तीर्ण हुए हैं उनका नाम इस प्रकार है। ताबिश कमर, आशीष प्रजापति, फैजान खान, मु0 इब्राहिम, अब्दुल समद, अयान अहमद, अली नवाज, इंद्रसेन यादव, अदनान खान, दिव्या गुप्ता, आयात बनो, आर्यन गुप्ता, आशीष पाण्डेय, इफजा जमाल, तल्हा इम्तियाज़, इकरा खान, साईना खातून,आदि ने येलो बेल्ट में उत्तीर्ण हुए।

Comments

Popular posts from this blog

बलिया एन ई रेलवे मेन्स कॉंग्रेस, फ्रंट अगेंस्ट एनपीएस इन रेलवे के संयुक्त तत्वाधान में पुरानी पेंशन कर्मचारी संवाद कार्यक्रम और कार्यकर्ता सम्मान समारोह का आयोजन

बलिया: हज़रत ख्वाजा सूफी मोहम्मद फसाहत हसन शाह र.अ.के चादर शरीफ का शहर में ज़ियारत,सूफियों ने इंसानियत और मोहब्बत का पैगाम दिया

महर्षि वाल्मीकि विद्या मंदिर विद्यालय ऐतिहासिक शिक्षण संस्थान, बच्चे 8 मार्च तक भर सकते है प्रवेश फार्म,9 मार्च को होगी प्रवेश परीक्षा : एस डी सिंह