रेलवे : में ट्रेनें इस हफ्ते रहेगी रद्द, इन ट्रेनों के रूट में होगा बदलाव।
भारतीय रेलवे से हर रोज बड़ी संख्या में लोग यात्रा करते हैं. ऐसे में यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे लगातार विकास कार्य और रीमॉडलिंग के काम करता रहता है. अब इसी कड़ी में उत्तर रेलवे के दिल्ली क्षेत्र के पटेलनगर स्टेशन के यार्ड रमॉडलिंग कार्य के परिप्रेक्ष्य में प्री-नॉनइंटरलॉक किए जाने का काम किया जा रहा है, जिसके लिए ब्लॉक दिये जाने के कारण कुछ गाड़ियों का निरस्तीकरण किया गया है. वहीं, कुछ ट्रेनों के मार्ग परिवर्तन किया जा रहा है. अगर आप इस रूट की ट्रेनों में सफर करने वाले हैं तो हम आपको उन ट्रेनों की सूची दे रहे हैं जो कुछ दिनों के लिए प्रभावित रहेंगी.
यह ट्रेनें रहेंगी कैंसिल
>16, 18 और 20 दिसंबर, 2022 को किशनगंज से चलने वाली गाड़ी संख्या 15715 किशनगंज-अजमेर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.
>19, 20 और 22 दिसंबर, 2022 को अजमेर से चलने वाली गाड़ी संख्या 15716 अजमेर-किशनगंज एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.
इन ट्रेनों का रहेगा रूट डायवर्ट
- उदयपुर सिटी से 17 दिसंबर 2022 को चलने वाली गाड़ी संख्या 19601 उदयपुर सिटी-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग रेवाड़ी-पटेलनगर-दिल्ली सराय रोहिल्ल्ला के स्थान पर परिवर्तित मार्ग रेवाड़ी-भिवानी-रोहतक-दिल्ली के रास्ते चलायी जाएगी.
- न्यू जलपाईगुड़ी से 19 दिसंबर, 2022 को चलने वाली गाड़ी संख्या 19606 न्यू जलपाईगुड़ी-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग दिल्ली सराय रोहिल्ल्ला-पटेलनगर-दिल्ली कैंट के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गाजियाबाद-हजरत निजामुद्दीन-पलवल-मथुरा जंक्शन-अलवर के रास्ते चलायी जाएगी.
- मुजफ्फरपुर से 19 दिसंबर, 2022 को चलने वाली गाड़ी संख्या 19270 मुजफ्फरपुर-पोरबंदर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग दिल्ली सराय रोहिल्ल्ला-पटेलनगर-दिल्ली कैंट के स्थान पर परिवर्तित मार्ग दिल्ली-रोहतक-भिवानी-रेवाड़ी के रास्ते चलायी जाएगी.
- मुजफ्फरपुर से 18 दिसंबर 2022 को चलने वाली गाड़ी संख्या 19270 मुजफ्फरपुर-पोरबंदर एक्सप्रेस मुरादाबाद-गाजियाबाद के मध्य 70 मिनट नियंत्रित कर चलायी जाएगी.
Comments
Post a Comment