Posts

द होराइजन शिक्षण संस्थान के बच्चों द्वारा आध्यात्मिक कार्यक्रम रामचरित मानस गायन की सुंदर प्रस्तुति ने बांधीं शमां

Image
  बलिया। यूपी के बलिया में द होराइजन  स्कूल त्रिकालपुर शिक्षा के क्षेत्र में किसी परिचय का मुहताज नहीं,द होराइजन शिक्षण संस्थान अंग्रेजी माध्यम होने के वावजूद भारतीय संस्कृति सभ्यता एवं सनातन का बेजोड़ संगम है जो अपने बच्चों के सर्ड़वांगीण विकास में अग्रणी भूमिका निभा रहा है इसी क्रम में द होराइजन शिक्षण संस्थान में आयोजित आध्यात्मिक कार्यक्रम रामचरितमानस गायन की बहुत सुंदर प्रस्तुति विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा किया गया,कार्यक्रम का प्रारम्भ तुलसी पूजन व दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस प्रस्तुति में बालकांड, अयोध्याकाण्ड अरण्यकाण्ड, किष्किंधाकांड, सुंदरकांड,लंकाकांड उत्तरकाण्ड आदि प्रस्तुति के साथ साथ भगवान राम के जीवन के विभिन्न पहलुओं को दर्शाया गया, जैसे कि उनकी मर्यादा,अनुशासन, और सभी के प्रति उनका सम्मान का भाव रहता है। कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि के रूप में प्रोफेसर डॉ0 हरिकेश सिंह ( पूर्व वाइस चांसलर) ने अपने संबोधन में कहा कि जनपद का एक ऐसा विद्यालय है जो शिक्षा के साथ-साथ आध्यात्मिक ज्ञान की भी जानकारी दे रहा है,इसे देख कर मैं अभिभूत हूँ तथा"भगवान राम का व्यक्ति...

महर्षि वाल्मीकि विद्या मंदिर विद्यालय ऐतिहासिक शिक्षण संस्थान, बच्चे 8 मार्च तक भर सकते है प्रवेश फार्म,9 मार्च को होगी प्रवेश परीक्षा : एस डी सिंह

Image
बलिया। यूपी के बलिया में मिश्रा कालोनी काजीपुरा स्थित महर्षि वाल्मीकि विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में नए सत्र में बच्चो के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। विद्यालय के प्रधानाचार्य एस.डी सिंह ने बताया विद्यालय में दाखिले के लिए बच्चे व अभिभावक विद्यालय परिसर से 08-03-025 तक प्रवेश फार्म लेकर फार्म भर सकते है जिसके उपरांत 09-03-025 को प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई है जिसमे फार्म भरने वाले बच्चे ही प्रतिभाग कर पाएंगें । श्री सिंह ने बताया की विद्यालय में बच्चों के लिए संगीत, योग और फिजिकल एक्टिविटी की सुविधाएं उपलब्ध हैं, जो बच्चों को मानसिक, बौद्धिक और शारीरिक रूप से मजबूत बनाने में मदद करती हैं साथ ही बच्चे के सर्वांगीण विकास में अग्रणी भूमिका निभाती है ,श्री सिंह ने कहा कि हमारे विद्यालय के दूर सुदूर के बच्चों की सहूलियत के लिए वाहन की सुविधा भी उपलब्ध है, जिससे उन्हें आने-जाने में सहूलियत मिलती है। श्री सिंह ने कहा कि विद्यालय नर्सरी से लेकर 12 वीं तक विद्यालय दो शिफ्ट में संचालित होता है । विद्यालय में इस समय 2000 बच्चे और 60 शिक्षक है जो बच्चो को अनुशासन के साथ शिक्षा दे...

बलिया: एयर कंडीशनर युक्त पेंशनर भवन निर्माण के लिए पेंशनरों ने वरिष्ठ कोषाधिकारी आनंद दुबे को दिया धन्यवाद।

Image
बलिया जनपद के गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर आर्गेनाइजेशन के अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने अपने संगठन के साथियों के साथ पेंशनर्स भवन में एयर कंडीशनर मशीन लगवाने की हेतु वरिष्ठ कोषाधिकारी आनंद दुबे से मुलाकात किया जिसके  क्रम में वरिष्ठ कोषाधिकारी आनंद दुबे संगठन के लोगों को आश्वासन देत हुए कि आपकी किसी भी उचित मांग को पूरा करना मेरी नैतिक जिम्मेदारी है जिसे मैं हर हाल में पूरा करूंगा, श्री दुबे ने कहा कि अविलंब गर्मी से पहले पेंशनर्स भवन में एयर कंडीशनर मशीन के साथ आर.ओ प्लांट लगा दिया जाएगा, जिससे कि गर्मी के मौसम में हमारे पेंशनरों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो ।अरुण सिंह ने संगठन की तरफ से श्री दुबे का आभार व्यक्त किया,श्री सिंह ने कहा की प्रत्येक की माह की 20 तारीख को संगठन की मासिक बैठक की जाती है, जिसमे संगठन के सभी साथी अपना-अपना विचार और सुझाव रखते है,श्री सिंह ने कहा कि श्री दुबे के आग्रह पर संगठन के सभी साथियों ने पेंशनर भवन परिसर में  एक-एक पौधे को गोद लेने का फैसला लिया है जिसे संगठन के सभी साथी प्रतिदिन परिसर में आकर पानी डालेंगे और पौधों की देखभाल करेंगे। कोषाधिकार...

बलिया में डाककर्मियों द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन के साथ ही बाइक रैली निकाली गयी।

Image
  डाक विभाग की योजनाओं की जागरूकता हेतु प्रेस कांफ्रेंस करते डाक विभाग के पदाधिकारीगण  बलिया : डाक विभाग की विभिन्न योजनाओं के संबध में जागरुकता फैलाते हुए वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कर्नल विनोद कुमार के साथ परिक्षेत्र के डाककर्मियों द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन के साथ ही बाइक रैली निकाली गयी। यह रैली वाराणसी, भदोही, जौनपुर एवं गाजीपुर जिले से होते हुए 20 जनवरी की शाम को बलिया जिले में पहुँची । रैली का उद्देश्य प्रत्येक जनमानस तक डाक विभाग की विभिन्न सेवाओ जैसे बचत खाता, डोरस्टेप बैंकिंग, आधार सेवाएँ, बीमा और डाक बुकिंग एवं  वितरण के सम्बन्ध में जागरूकता फैलाना है।वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कर्नल विनोद कुमार ने बताया कि डाक सेवा के संवर्धन एवं जागरुकता हेतु बाइक रैली निकाली जा रही  है | रैली में प्रथम दिन 21 जनवरी को निरीक्षण गृह, प्रधान डाकघर बलिया में ग्राहक संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें संभावित ग्राहकों, व्यापार संघ  एवं विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों को डाक विभाग द्वारा प्रदान किये जा रहे व्यापार विकास में सहायक योजनाएं ज...

द्विवार्षिक अधिवेशन में वेदप्रकाश पाण्डेय बने राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष

Image
बलिया। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के द्विवार्षिक अधिवेशन में कर्मचारी नेता वेदप्रकाश पाण्डेय सर्वसम्मति से जिलाध्यक्ष चुने गए। जबकि विनोद मिश्र मंत्री बनाए गए। शनिवार को गंगा सभागार में आयोजित अधिवेशन के दौरान प्रांतीय अध्यक्ष हरिकिशोर तिवारी बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे।गंगा सभागार में हजारों कर्मचारियों व शिक्षकों की मौजूदगी में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद का द्विवार्षिक अधिवेशन दो सत्रों में आयोजित हुआ। पहले सत्र में संगठन के विकास और भविष्य के कार्यक्रमों को लेकर चर्चा हुई। दूसरे सत्र में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की जिला कार्यकारिणी का नए सिरे से गठन किया गया। चुनाव अधिकारी कौशल कुमार उपाध्याय ने चार नामों की घोषणा की तो खचाखच भरे हाल में गूंजती तालियों की गड़गड़ाहट के बीच जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में प्रधान सहायक वेदप्रकाश पाण्डेय को अध्यक्ष, विनोद मिश्र को मंत्री, ग्राम पंचायत संघ के अध्यक्ष अनिल कुमार यादव को वरिष्ठ उपाध्यक्ष व सिंचाई संघ के अजीत कुमार को संप्रेक्षक चुना गया। इनके नाम का प्रस्ताव आते ही सभी कर्मचारियों व शिक्षकों ने एक स्वर से मुहर लगाई। इसके अलावा नवन...

बलिया: हज़रत ख्वाजा सूफी मोहम्मद फसाहत हसन शाह र.अ.के चादर शरीफ का शहर में ज़ियारत,सूफियों ने इंसानियत और मोहब्बत का पैगाम दिया

Image
बलिया: खानकाह मोहम्मदी निधरिया की जानिब से दादा मियां हज़रत ख्वाजा सूफी मोहम्मद फसाहत हसन शाह र.अ.के 24वें उर्से पाक की तैयारियों के तहत चादर शरीफ को बड़े अदब और अकीदत के साथ शहर में ज़ियारत कराया गया। यह उर्स 29 से 31 दिसंबर जिला रामपुर भसुरीशरीफ मे आयोजित किया जाएगा। चादर शरीफ का यह जुलूस खानकाह के पीरो मुर्शिद, हज़रत ख्वाजा सूफी मोहम्मद अली शाह की सरपरस्ती में निकाला गया,चादर शरीफ का यह जुलूस खानकाह मोहम्मदी निधरिया से शुरू होकर उमरगंज, बहेरी, बिशुनीपुर बस स्टैंड और गरवार रोड तक पहुंचा। इस पवित्र यात्रा का उद्देश्य सूफीवाद के पैगाम को फैलाना था, जिसमें भाईचारे, मोहब्बत और इंसानियत को बढ़ावा देने की बात कही गई।इस मौके पर सूफी हजरात ने कहा, "सूफीवाद का असल मकसद हर दिल में मोहब्बत और हर इंसान को बराबरी का हक देना है।सूफी डॉ. आफ़ताब ने कहा इंसानियत ही सबसे बड़ा धर्म है, और इसका आधार सिर्फ मोहब्बत होनी चाहिए तो दूसरी तरफ सूफ़ी एजाज़ ने कहा, "सूफी संतों का पैगाम सदियों से अमन, मोहब्बत और भाईचारे का रहा है,आज हम उसी रौशनी को फैला रहे हैं ताकि समाज में नफरत और दूरी की दीवारें गिराई जा सके...

बलिया:न्याय के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिवंगत नेता प्रभात पांडे के समर्थन में कैंडल मार्च निकाला

Image
  बलिया। पिछले दिनों लखनऊ में प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता प्रभात पांडे की कांग्रेस कार्यालय में रहस्यमई मौत को लेकर पूरे प्रदेश में कांग्रेस नेताओं में आक्रोश है, इस क्रम में बलिया जिले के कांग्रेस नेताओं ने अध्यक्ष उमाशंकर पाठक व महामंत्री मुन्ना उपाध्याय, उषा सिंह के नेतृत्व में कैंडल मार्च निकाला। कैंडल मार्च सैकड़ो कांग्रेस कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में स्टेशन से होते हुए शहीद चौक तक शहीद पार्क में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने दिवंगत कांग्रेसी नेता प्रभात पांडे की फोटो रखकर कैंडल जलाकर दो मिनट का मौन धारण करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित किया गया, इस दौरान बलिया कांग्रेस कार्यकर्ताओं में आक्रोश साफ देखने को मिला जिसमें कार्यकर्ताओं ने योगी एवं मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी किया। जिलाध्यक्ष उमाशंकर पाठक ने कहा कि लखनऊ में प्रदर्शन के दौरान हमारे जुझारू कार्यकर्ता प्रभात पांडे को पुलिस ने टारगेट करते हुए छति पहुंचाईं, हमारा प्रदेश व्यापी लखनऊ में प्रदर्शन प्रदेश अध्यक्ष अजय राय जी के नेतृत्व में हुआ, श्री पाठक ने बीजेपी एवं योगी और मोदी सरकार को दलित विरोधी एवं अंबेडकर वि...