बलिया: एयर कंडीशनर युक्त पेंशनर भवन निर्माण के लिए पेंशनरों ने वरिष्ठ कोषाधिकारी आनंद दुबे को दिया धन्यवाद।
बलिया जनपद के गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर आर्गेनाइजेशन के अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने अपने संगठन के साथियों के साथ पेंशनर्स भवन में एयर कंडीशनर मशीन लगवाने की हेतु वरिष्ठ कोषाधिकारी आनंद दुबे से मुलाकात किया जिसके क्रम में वरिष्ठ कोषाधिकारी आनंद दुबे संगठन के लोगों को आश्वासन देत हुए कि आपकी किसी भी उचित मांग को पूरा करना मेरी नैतिक जिम्मेदारी है जिसे मैं हर हाल में पूरा करूंगा, श्री दुबे ने कहा कि अविलंब गर्मी से पहले पेंशनर्स भवन में एयर कंडीशनर मशीन के साथ आर.ओ प्लांट लगा दिया जाएगा, जिससे कि गर्मी के मौसम में हमारे पेंशनरों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो ।अरुण सिंह ने संगठन की तरफ से श्री दुबे का आभार व्यक्त किया,श्री सिंह ने कहा की प्रत्येक की माह की 20 तारीख को संगठन की मासिक बैठक की जाती है, जिसमे संगठन के सभी साथी अपना-अपना विचार और सुझाव रखते है,श्री सिंह ने कहा कि श्री दुबे के आग्रह पर संगठन के सभी साथियों ने पेंशनर भवन परिसर में एक-एक पौधे को गोद लेने का फैसला लिया है जिसे संगठन के सभी साथी प्रतिदिन परिसर में आकर पानी डालेंगे और पौधों की देखभाल करेंगे। कोषाधिकारी द्वारा श्री दुबे द्वारा कार्यालय के पीछे रोड की तरफ लगाए गए शिलापट के बारे में पेंशनरों ने कहा की शिलापट लगने से दूर-दराज से आए हुए बुजुर्ग, माताओं एवं बहनों को कार्यालय को ढूंढने में कोई दिक्कत नही होगी, शिलापट लगने से आम जनता को कार्यालय पर जाने में सहूलियत मिलेगी। श्री सिंह ने कहा कि श्री दुबे ने पेंशनरों के परेशानी को ध्यान में रखते हुए जीवित प्रमाणपत्र फॉर्म को तीन पन्ने की जगह एक पन्ने में कर दिया जिससे हम पेंशनरों को फॉर्म भरने में दिक्कत नहीं होती है।श्री सिंह ने पेंशनर्स भवन में अन्य सुविधाएं और समुचित व्यवस्था करने के लिए वरिष्ठ कोषाधिकारी आनद दुबे को संगठन के तरफ से धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान रामजी सिंह,अरुण कुमार शर्मा,दशरथ यादव,फतेचंद्र गुप्ता,राधाकिशुन आदि पेंशनर मौजूद रहे ।
Comments
Post a Comment