बलिया:न्याय के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिवंगत नेता प्रभात पांडे के समर्थन में कैंडल मार्च निकाला
बलिया। पिछले दिनों लखनऊ में प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता प्रभात पांडे की कांग्रेस कार्यालय में रहस्यमई मौत को लेकर पूरे प्रदेश में कांग्रेस नेताओं में आक्रोश है, इस क्रम में बलिया जिले के कांग्रेस नेताओं ने अध्यक्ष उमाशंकर पाठक व महामंत्री मुन्ना उपाध्याय, उषा सिंह के नेतृत्व में कैंडल मार्च निकाला। कैंडल मार्च सैकड़ो कांग्रेस कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में स्टेशन से होते हुए शहीद चौक तक शहीद पार्क में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने दिवंगत कांग्रेसी नेता प्रभात पांडे की फोटो रखकर कैंडल जलाकर दो मिनट का मौन धारण करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित किया गया, इस दौरान बलिया कांग्रेस कार्यकर्ताओं में आक्रोश साफ देखने को मिला जिसमें कार्यकर्ताओं ने योगी एवं मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी किया। जिलाध्यक्ष उमाशंकर पाठक ने कहा कि लखनऊ में प्रदर्शन के दौरान हमारे जुझारू कार्यकर्ता प्रभात पांडे को पुलिस ने टारगेट करते हुए छति पहुंचाईं, हमारा प्रदेश व्यापी लखनऊ में प्रदर्शन प्रदेश अध्यक्ष अजय राय जी के नेतृत्व में हुआ, श्री पाठक ने बीजेपी एवं योगी और मोदी सरकार को दलित विरोधी एवं अंबेडकर विरोधी बताया उन्होंने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह द्वारा अंबेडकर जी पर दिया गया बयान बीजेपी के वास्तविक दलित विरोधी मुखौटे को प्रदर्शित करता है, तो वही दूसरी तरफ जिला महामंत्री मुन्ना उपाध्याय ने प्रभात पांडे की हत्या का जिम्मेदार योगी सरकार को ठहराया,श्री मिश्रा ने योगी सरकार को अत्याचारी निर्लज एवं हत्या करने वाली सरकार बताया और योगी सरकार से प्रभात पांडे की मौत का निष्पक्ष जांच करने की मांग किया जिससे कि रहस्यमय तरीके से हुई दिवंगत कांग्रेस नेता प्रभात पांडे की मौत का वास्तविक सच्चाई सामने आ सके,वहीं अपनी आक्रामक तेवरों से पहचान बनाने वाली कांग्रेस नेत्री उषा सिंह ने मोदी और योगी सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए कहां की यह सरकार तानाशाही सरकार है उन्होंने कहा कि हमने कांग्रेसी एवं गैर कांग्रेसी तमाम सरकारों को देखा लेकिन यह मोदी सरकार दलित, वंचित शोषण एवं समाज में अराजकता फैलाने वाली सरकार है ऐसी सरकार को हम कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदेश अध्यक्ष अजय राय जी के नेतृत्व में उखाड़ फेंकने का काम करेंगे हम पीछे हटने वाले कार्यकर्ता नहीं है, हम अपनी अंतिम लड़ाई लड़ते रहेंगे। इस दौरान शाहिद अली खान, अमरनाथ रौनियार, राशिद कमाल, ओमप्रकाश तिवारी एवं सैकड़ो कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment