Posts

Showing posts from February, 2025

द होराइजन शिक्षण संस्थान के बच्चों द्वारा आध्यात्मिक कार्यक्रम रामचरित मानस गायन की सुंदर प्रस्तुति ने बांधीं शमां

Image
  बलिया। यूपी के बलिया में द होराइजन  स्कूल त्रिकालपुर शिक्षा के क्षेत्र में किसी परिचय का मुहताज नहीं,द होराइजन शिक्षण संस्थान अंग्रेजी माध्यम होने के वावजूद भारतीय संस्कृति सभ्यता एवं सनातन का बेजोड़ संगम है जो अपने बच्चों के सर्ड़वांगीण विकास में अग्रणी भूमिका निभा रहा है इसी क्रम में द होराइजन शिक्षण संस्थान में आयोजित आध्यात्मिक कार्यक्रम रामचरितमानस गायन की बहुत सुंदर प्रस्तुति विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा किया गया,कार्यक्रम का प्रारम्भ तुलसी पूजन व दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस प्रस्तुति में बालकांड, अयोध्याकाण्ड अरण्यकाण्ड, किष्किंधाकांड, सुंदरकांड,लंकाकांड उत्तरकाण्ड आदि प्रस्तुति के साथ साथ भगवान राम के जीवन के विभिन्न पहलुओं को दर्शाया गया, जैसे कि उनकी मर्यादा,अनुशासन, और सभी के प्रति उनका सम्मान का भाव रहता है। कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि के रूप में प्रोफेसर डॉ0 हरिकेश सिंह ( पूर्व वाइस चांसलर) ने अपने संबोधन में कहा कि जनपद का एक ऐसा विद्यालय है जो शिक्षा के साथ-साथ आध्यात्मिक ज्ञान की भी जानकारी दे रहा है,इसे देख कर मैं अभिभूत हूँ तथा"भगवान राम का व्यक्ति...

महर्षि वाल्मीकि विद्या मंदिर विद्यालय ऐतिहासिक शिक्षण संस्थान, बच्चे 8 मार्च तक भर सकते है प्रवेश फार्म,9 मार्च को होगी प्रवेश परीक्षा : एस डी सिंह

Image
बलिया। यूपी के बलिया में मिश्रा कालोनी काजीपुरा स्थित महर्षि वाल्मीकि विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में नए सत्र में बच्चो के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। विद्यालय के प्रधानाचार्य एस.डी सिंह ने बताया विद्यालय में दाखिले के लिए बच्चे व अभिभावक विद्यालय परिसर से 08-03-025 तक प्रवेश फार्म लेकर फार्म भर सकते है जिसके उपरांत 09-03-025 को प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई है जिसमे फार्म भरने वाले बच्चे ही प्रतिभाग कर पाएंगें । श्री सिंह ने बताया की विद्यालय में बच्चों के लिए संगीत, योग और फिजिकल एक्टिविटी की सुविधाएं उपलब्ध हैं, जो बच्चों को मानसिक, बौद्धिक और शारीरिक रूप से मजबूत बनाने में मदद करती हैं साथ ही बच्चे के सर्वांगीण विकास में अग्रणी भूमिका निभाती है ,श्री सिंह ने कहा कि हमारे विद्यालय के दूर सुदूर के बच्चों की सहूलियत के लिए वाहन की सुविधा भी उपलब्ध है, जिससे उन्हें आने-जाने में सहूलियत मिलती है। श्री सिंह ने कहा कि विद्यालय नर्सरी से लेकर 12 वीं तक विद्यालय दो शिफ्ट में संचालित होता है । विद्यालय में इस समय 2000 बच्चे और 60 शिक्षक है जो बच्चो को अनुशासन के साथ शिक्षा दे...

बलिया: एयर कंडीशनर युक्त पेंशनर भवन निर्माण के लिए पेंशनरों ने वरिष्ठ कोषाधिकारी आनंद दुबे को दिया धन्यवाद।

Image
बलिया जनपद के गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर आर्गेनाइजेशन के अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने अपने संगठन के साथियों के साथ पेंशनर्स भवन में एयर कंडीशनर मशीन लगवाने की हेतु वरिष्ठ कोषाधिकारी आनंद दुबे से मुलाकात किया जिसके  क्रम में वरिष्ठ कोषाधिकारी आनंद दुबे संगठन के लोगों को आश्वासन देत हुए कि आपकी किसी भी उचित मांग को पूरा करना मेरी नैतिक जिम्मेदारी है जिसे मैं हर हाल में पूरा करूंगा, श्री दुबे ने कहा कि अविलंब गर्मी से पहले पेंशनर्स भवन में एयर कंडीशनर मशीन के साथ आर.ओ प्लांट लगा दिया जाएगा, जिससे कि गर्मी के मौसम में हमारे पेंशनरों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो ।अरुण सिंह ने संगठन की तरफ से श्री दुबे का आभार व्यक्त किया,श्री सिंह ने कहा की प्रत्येक की माह की 20 तारीख को संगठन की मासिक बैठक की जाती है, जिसमे संगठन के सभी साथी अपना-अपना विचार और सुझाव रखते है,श्री सिंह ने कहा कि श्री दुबे के आग्रह पर संगठन के सभी साथियों ने पेंशनर भवन परिसर में  एक-एक पौधे को गोद लेने का फैसला लिया है जिसे संगठन के सभी साथी प्रतिदिन परिसर में आकर पानी डालेंगे और पौधों की देखभाल करेंगे। कोषाधिकार...