गाजीपुर : आइडीपीटीएस संयोजक सरोज मिश्रा एवं यात्रा संयोजक सर्वेश राय के नेतृत्व में और आइडीपीटीएस के निदेशक बी.पी. सिन्हा के संरक्षकत्व में गंग ज्योत मैराथन यात्रा का यूपी के गाजीपुर जिले में भव्य स्वागत हुआ।

 



गाजीपुर। 31 मार्च 2023 को आईडीपीटीएस संस्था के द्वारा आयोजित गंग ज्योत मैराथन दल अपने यात्रा गंगोत्री से दौड़कर पटना तक जाने  के क्रम में यात्रा दल आज आइडीपीटीएस संयोजक एवं राष्ट्रवाद कला संस्कृति एवं रोजगार ट्रस्ट के राष्ट्रीय महासचिव सरोज मिश्रा एवं यात्रा संयोजक श्री सर्वेश राय के नेतृत्व में एवं आइडीपीटीएस के निदेशक श्री बी पी सिन्हा जी के संरक्षकत्व में यूपी के गाजीपुर जिले में पहुंची जहां यात्रा का अभिनंदन गायत्री परिवार के प्रमुख श्री सुरेंद्र सिंह श्री मारुति कुमार राय श्री सदाशिव शर्मा श्री अनिल सिंह श्री संजय तिवारी श्रीमती उर्मिला सिंह द्वारा गायत्री शक्तिपीठ गाजीपुर पर मैराथन यात्रा दल के सदस्यों को चंदन तिलक लगाकर वह पुष्प वर्षा कर वैदिक मंत्रों के साथ किया गया। भोजन विश्राम के पश्चात गायत्री शक्तिपीठ से दौड़ते हुए यह मैराथन यात्रा दल कलेक्टर घाट पर पहुंचा जहां उनका अभिनंदन एक बार फिर गायत्री परिवार के सदस्यों व जिला गंगा समिति एवं नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती सरिता अग्रवाल द्वारा संयुक्त रूप से  किया गया ।इस अवसर पर कलेक्टर घाट पर गंगा स्वच्छता व अविरलता के विषय पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसके मुख्य वक्ता श्री सुरेंद्र सिंह जी, मुख्य अतिथि  गाजीपुर नगर की प्रथम नागरिक  श्रीमती सरिता अग्रवाल जी, भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती साधना राय, अखिल विश्व गायत्री परिवार की श्रीमती उर्मिला सिंह ने अपने विचार व्यक्त किए।इस अवसर पर माता गंगा जी की महा आरती भी मैराथन यात्रा के सहयात्री श्री अमरेश पांडे द्वारा किया गया।इस अवसर पर इस कार्यक्रम में गंगा मैराथन यात्रा दल के सदस्यगण श्री आशुतोष मिश्रा, आकाश, मनोज नेगी, अभिनव ,दीपक झा, हरभजन बेदी ,धीरज ,आदित्य कुमार, प्रियांशु मिश्रा, तनवीर सिंह ,धीरज मंडलोई, राहुल, मोहित कुमार, राहुल ,बॉबी दिवाकर, तथा अमरेश पांडे एवं  सहयोगी अन्य सदस्य आदिके अलावा आई डी पी टी एस के निदेशक श्री बी पी सिन्हा प्रदेश संयोजक सरोज मिश्रा, सर्वेश राय, रामकिशोर राय, उर्मिला सिंह, साधना राय, माया सिंह, किरण सिंह, बिपुल राय क्षितिज कुमार श्रीवास्तव, विद्यानिवास पांडे बन विभाग के रेंजर,आशिर्वाद सिंह आदि सैकड़ों नगर के नागरिक और प्रशासन के लोगों ने सहभागिता किया। बैठक की अध्यक्षता श्री राम किशोर राय एवं मंच संचालन श्री मारुति कुमार राय व आभार ज्ञापन यात्रा के कार्यक्रम संयोजक उत्तर प्रदेश श्री सर्वेश राय जी ने किया।

Comments

Popular posts from this blog

बलिया एन ई रेलवे मेन्स कॉंग्रेस, फ्रंट अगेंस्ट एनपीएस इन रेलवे के संयुक्त तत्वाधान में पुरानी पेंशन कर्मचारी संवाद कार्यक्रम और कार्यकर्ता सम्मान समारोह का आयोजन

बलिया: हज़रत ख्वाजा सूफी मोहम्मद फसाहत हसन शाह र.अ.के चादर शरीफ का शहर में ज़ियारत,सूफियों ने इंसानियत और मोहब्बत का पैगाम दिया

महर्षि वाल्मीकि विद्या मंदिर विद्यालय ऐतिहासिक शिक्षण संस्थान, बच्चे 8 मार्च तक भर सकते है प्रवेश फार्म,9 मार्च को होगी प्रवेश परीक्षा : एस डी सिंह