बलिया जिले के लिटिल स्टार स्कूल इंट्रेंस इक्जाम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को किया गया सम्मानित

 



बलिया। बांसडीह तहसील के अंतर्गत सहतवार कस्बा स्थित लिटिल स्टार स्कूल में समोवार के दिन इंट्रेंस एग्जाम का आयोजन किया गया। विद्यालय की गुडवत्ता को देखते हुवे क्षेत्र के बच्चों ने बढ़ चढकर हिस्सा लिया।परीक्षा सुबह 10 बजे से 12 बजे तक हुई ।आयोजित परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कक्षा 8वीं के छात्रा राधा शर्मा कक्षा 7 के छात्र दिव्या गुप्ता,कक्षा 5वी के छात्रा रिया यादव,कक्षा 4 के छात्र आर्यन पाण्डेय व कक्षा 3 छात्रा रिया यादव के साथ - साथ अन्य पांच बच्चों को विद्यलय के शिक्षकों ने पुरस्कार देकर समानित की।इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक अजित  दीक्षित ने कहा कि अब समाज के किसी भी असहाय बच्चों की पढ़ाई में पैसा बाधा नही बनेगा।असहाय बच्चों के लिए विद्यालय परिवार द्वारा विशेष प्रवधान किया गया है ताकि उन बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सके।असहाय बच्चे भी हमारे ही समाज के अंग है।विद्यालय में पढने वाले बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए विद्यालय हमेशा अग्रसर रहता है इस मौके पर प्रबंधक अजित दीक्षित,नगेन्द्र यादव,रोशन सिंह,अनिल पाण्डेय,हिमांशु सिंह,सत्यपाल वर्मा,चांदनी सिंह,संगीता पाण्डेय,शामिनी सिंह,पूजा वर्मा,अभिलाषा यादव,रिया सिंह आदि अध्यापक मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

बलिया एन ई रेलवे मेन्स कॉंग्रेस, फ्रंट अगेंस्ट एनपीएस इन रेलवे के संयुक्त तत्वाधान में पुरानी पेंशन कर्मचारी संवाद कार्यक्रम और कार्यकर्ता सम्मान समारोह का आयोजन

बलिया: हज़रत ख्वाजा सूफी मोहम्मद फसाहत हसन शाह र.अ.के चादर शरीफ का शहर में ज़ियारत,सूफियों ने इंसानियत और मोहब्बत का पैगाम दिया

महर्षि वाल्मीकि विद्या मंदिर विद्यालय ऐतिहासिक शिक्षण संस्थान, बच्चे 8 मार्च तक भर सकते है प्रवेश फार्म,9 मार्च को होगी प्रवेश परीक्षा : एस डी सिंह