बलिया : प्राचार्य अंगद प्रसाद ने कहा जमुना राम पीजी कॉलेज एक आदर्श संस्थान।

प्राचार्य अंगद प्रसाद ने जमुनाराम पीजी कॉलेज को बदनाम करने का खड्यंत्र बताया। बलिया । उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी फ्री टैबलेट स्मार्टफोन योजना के अंतर्गत ग्रेजुएशन, डिप्लोमा के छात्र-छात्राओं को फ्री टेबलेट स्मार्टफोन दिया जाता है जिससे कि छात्र छात्राओं को उच्च स्तरीय एवं आधुनिक शिक्षा प्राप्त करने में आसानी हो। इसी क्रम में बलिया जिले के जमुनाराम पीजी कॉलेज में फ्री टैबलेट स्मार्टफोन योजना के अंतर्गत बच्चों को 25 तारीख से फ्री टेबलेट वितरित किया जा रहा है इस दौरान पिछले दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा था जिसमें कॉलेज प्रशासन द्वारा छात्रों से स्मार्टफोन में धन उगाही की बात प्रकाश में आया, इसको संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने एक जांच कमेटी बैठाया जिसमें सदर एसडीएम के नेतृत्व में जांच टीम का गठित किया गया। जांच टीम ने अपनी रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंप दी है सूचना विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जांच में किसी प्रकार की धनउगाई की पुष्टि नहीं हो पाई है ऐसे में जब पत्रकारों ने कॉलेज के प्राचार्य अंगद प्रसाद से यह जानना चाहा कि कॉलेज प्रशासन पर धन उगाही का आरोप का कारण क्या है इस पर...