बलिया : रसड़ा विधायक उमाशंकर सिंह के जन्मदिन पर कार्यकर्ताओं ने जिला चिकित्सालय में फल, बिस्किट व ब्रेड वितरित किया और मरीजों को....

यूपी, बलिया। यूपी के लोकप्रिय विधायक एवं समाजसेवी उमाशंकर सिंह के जन्मदिन के अवसर पर कार्यकर्ताओं में उत्साह देखने को मिला । बसपा कार्यकर्ताओं ने बलिया जिला चिकित्सालय जाकर मरीजों के बीच जाकर उन्हें फल, बिस्किट व ब्रेड वितरित किया। कार्यकर्ताओं ने मरीजों से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लिया और उन्हें स्वास्थ्य सेवाओं में बेहतर सुविधाओं के लिए आश्वासन दिया । कार्यकर्ताओं ने जिला चिकित्सालय के स्वास्थ्य कर्मियों से बेहतर चिकित्सा के लिए बातचीत किया जिससे कि मरीजों को बेहतर चिकित्सा मुहैया कराया जा सके। इस मौके पर नमन सिंह, रविंद्र सिंह, राम प्रकाश सिंह, श्रीप्रकाश श्रीवास्तव, संतोष सिंह , पिंटू राम आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।