Posts

Showing posts from January, 2023

इंडियन टेक्निकल एजुकेशन इन्स्टीट्यूट के डायरेक्टर बब्बन चौहान के नेतृत्व में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस

Image
  बलिया जिले के इंडियन टेक्निकल एजुकेशन इन्स्टीट्यूट में बड़ी धूमधाम से 74 वें गणतंत्र दिवस का समारोह संपन्न हुआ। इस दौरान इन्स्टीट्यूट के डायरेक्टर बब्बन चौहान ने सैकड़ों बच्चों की उपस्थिति में झंडा फहराया।  श्री चौहान ने इस दौरान छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आज हमारा देश विश्व पटल पर नए नए आयाम अर्जित कर रहा है जिसका श्रेय कहीं ना कहीं आप जैसे युवाओं के नेतृत्व क्षमता को दर्शाता है, इसलिए हम आप सभी से अपील करते हैं कि राष्ट्रीय चेतना एवं समाज के प्रति अपने दायित्वों को समझे और एक जिम्मेदार नागरिक की तरह स्वयं को एवं दूसरों को भी मुख्यधारा में जोड़ने के लिए प्रेरित करें जिससे कि हमारा राष्ट्र हमारा समाज और मजबूत हो। इस दौरान संस्था के पदाधिकारीगण एवं सैकड़ों की संख्या में छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे।